झुंझुनू जिले में मिले चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आये

झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 218 हो गई है।


राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि यह चारों नए केस दिल्ली से लौटे हुए हैं। जिले के सूरजगढ़ ब्लाक के डुलानिया गांव का एक 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा जिले के पिलानी शहर के वार्ड नंबर 3 निवासी एक 27 वर्षीय, एक 25 वर्षीय, एक 18 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी नए कोरोना पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में भर्ती करवा दिया गया है।


डा. कॉलेर ने बताया कि झुंझुनू जिले से एक अच्छी खबर यह मिल रही है की आज 16 लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव पोकर रिकवर हो गए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की संख्या बढ़कर अब 184 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज नेगेटिव होने वाले लोगों में चिड़ावा के दो युवक, कलवा गांव के तीन युवक, कल गांव की दो महिलाएं, मेहाड़ा गुजरवास गांव का एक युवक, डाडा फतेहपुरा गांव की एक महिला, भाटीवाड़ के बास बिसना गांव का एक युवक, गुढ़ागौड़जी की एक वृद्ध महिला शामिल है।