झारखंड में 24 घंटों में कोरोना वायरस के इतने नये मामले सामने आये?




रांची, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1599 हो गयी है।



निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किए गए रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में फिर तीन मामले सामने आए हैं।



स्वास्थ्य विभाग की देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 48 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण आठ लोगो की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची में पांच नये मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन हिंदपीढ़ी इलाके के हैं।



अब तक राज्य में 1599 संक्रमितों में से 1311 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से वापस लौटे हैं।



राज्य के 1599 संक्रमितों में से 630 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 961 संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।