जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 191,449 हुई


 





बर्लिन , जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 587 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 191,449 तक पहुंच गयी। इससे एक दिन पहले कोराेना संक्रमित 503 नये मामले सामने आए थे।



राॅबर्ट कोच संस्थान ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 19 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8,914 पहुंच गयी। इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना के संक्रमण से 176,300 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



कोरोना संक्रमितों के मामले में देश का बावरिया क्षेत्र 47,995 मामलों के साथ शीर्ष पर हैै, इसके बाद नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया 41,678 और बडेन-वुर्ट्टेमबर्ग में 35,409 मामले हैं। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कोरोना का प्रकोप शुरू होने से अब तक 7,975 मामले दर्ज किए गए हैं।