बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 252 व्यक्ति ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि बेहतर ढंग से इलाज और देखभाल के चलते 252 व्यक्ति ठीक हो गये हैं जबकि 15 की मौत हो चुकी है । उन्होंने कहा कि 78 व्यक्तियों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती तथा रुधौली में चल रहा है।
मृतकों में अधिकांश महानगरों से लौटे प्रवासी श्रमिक हैं। जिले में कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मुंह पर गमछा या मार्क्स लगाए रखने का सुझाव दिया जा रहा है।