बड़ा विमान हादसा, हुई कई लोगों की मौत


 





वाशिंगटन, अमेरिका के दक्षिणी प्रांत जॉर्जिया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया ने पुटनाम काउंटी के शेरिफ हॉवर्ड सिल्स के हवाले से शनिवार को बताया कि यह विमान शुक्रवार को अटलांटा से लगभग 100 मील (161 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी।

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि पाइपर पीए31-टी विमान ने फ्लोरिडा के विलिस्टन से इंडियाना के न्यूकैसल के लिए उड़ान भरी थी।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने विमान को क्षेत्र में चक्कर लगाते और आग पकड़ते देखा। हादसे के बाद विमान के कुछ हिस्से पास के एक मैदान में गिरे।

आपातकालीन कर्मचारियों ने जंगल के क्षेत्र में विमान को आग की लपटों में घिरा देखा और आग बुझायी।

एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे।