अलवर में सात कोरोना संक्रमित मिले


 





अलवर, राजस्थान में अलवर जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना संक्रमित मिले हैं।



चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव बाघोड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक,भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवक, भिवाड़ी की हेतराम चौक निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, गांव भिवाड़ी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग, अलवर के कालाकुआं हाउसिंग बोर्ड के निकट मानसरोवर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती, अलवर के मूंगस्का क्षेत्र में सेंट एंसेलम स्कूल के निकट के निवासी 60 वर्षीय महिला एवं अलवर के मोमपुर जगवास निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।