यूपी में लेखपालों ने दिया धरना


फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में लेखपाल की पिटाई करने के आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आश्वासन के बाद लेखपालों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।



लॉकडाउन के दौरान शहर के एक क्वारंटीन सेन्टर के प्रभारी लेखपाल की पुलिस द्वारा पिटाई करने के विरोध में तहसील परिसर में लेखपाल धरने पर बैठ गये थे। उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने पहुंच कर आरोपी सिपाहियों को लाइन हाजिर किये जाने के साथ ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हो गया।



प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण बाजार बन्द रखने का निरीक्षण करने के लिये शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय अपने हमराह सिपाहियों साथ एक जीप से रविवार दोपहर बाद ठण्डी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन क्वारंटीन सेन्टर पहुंचे। सेन्टर के समीप एक चाय की दुकान पर लेखपाल आशुतोष पाण्डेय सेंटर में ठहरे बच्चों के लिये दूध गर्म करा रहा था। पूर्ण बंदी पर चाय की दुकान खुली होने पर कोतवाल और सेन्टर प्रभारी लेखपाल के बीच विवाद बढ़ गया और पुलिस वालों ने उसकी पिटाई कर दी और जीप बैठाकर कोतवाली ले गए।



सोमवार को जिला लेखपाल संघ अध्यक्ष सैय्यद मीर खां के आवाहन पर सभी लेखपालों ने तहसील फर्रूखाबाद परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।