यूपी मे फूटा कोरोना बम, एक दिन मे इतने अधिक मामले?




लखनऊ , लाकडाउन के चौथे चरण में शर्तो के साथ व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने की इजाजत और प्रवासी श्रमिकों की तेज हुयी आमद ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे को हवा दे दी है। मंगलवार को एक ही दिन में संक्रमण के 323 मामलों ने योगी सरकार के सामने कड़ी चुनौती पेश की है।



केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों का अनुसरण करते हुये राज्य सरकार ने सोमवार देर रात कुछ शर्तो के साथ व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दी थी जिसे अभी कई जिलों ने लागू भी नहीं किया है लेकिन मंगलवार को फूटे कोरोना बम ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। पिछले तीन दिनो से वैसे भी संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है जिसमें बाहर प्रांतों से आने वाले श्रमिकों की संख्या उल्लेखनीय है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की भी संख्या बढ़ना सरकार के लिये संतोष का विषय हो सकता है।



स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग अलग जिलों में 323 नये मरीजों की पहचान की जा चुकी थी जबकि इस अवधि में 135 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 135 लोग काल की आगोश में समा चुके हैं।



सूत्रों ने बताया कि राज्य में एक लाख 82 हजार 184 कोविड-19 नमूनो की जांच की जा चुकी थी जिनमें एक लाख 75 हजार 412 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और चार हजार 926 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। अभी 2918 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में फिलहाल 1885 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक 2918 मरीज कोरोना से निजात पाकर घरों को लौट चुके हैं।



रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज मिले सर्वाधिक मरीज 44 बस्ती के है जबकि नोएडा में 31 नये मामलों ने दिल्ली से सटे जिले की चिंताये बढ़ा दी है। अलीगढ़ में 21,बुलंदशहर और फतेहपुर में 14-14,रामपुर में 13, आगरा,देवरिया और कौशांबी में 12-12,बहराइच, मुरादाबाद,लखनऊ और वाराणसी में 11-11 नये मामलों ने संबधित जिला प्रशासन की पेशानी में बल डाल दिये हैं। वैसे तो राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना के कदम पड़ चुके है लेकिन ललितपुर,महाेबा और बदायूं ने संक्रमण से उबर कर खुद को चौकन्ना बना रखा है।
पिछले कुछ दिनो से संक्रमण के नये मामलो से परेशान मेरठ में आज शांति रही और यहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया बल्कि 13 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये। हालांकि कानपुर में एक,सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में दो,हापुड़ में चार,रायबरेली में छह,मथुरा में एक,बिजनौर में तीन,प्रयागराज में चार,प्रतापगढ़ और गाजीपुर में सात-सात,संतकबीरनगर में एक,गोंडा में पांच,लखीमपुर खीरी में तीन,बलरामपुर में पांच,मुजफ्फरनगर में एक,सुल्तानपुर में एक, मैनपुरी में आठ,मिर्जापुर में छह,पीलीभीत में नौ,महाराजगंज में तीन,श्रावस्ती में पांच,अंबेडकरनगर में दो,गोरखपुर में दो,बरेली में तीन,फरूखाबाद में दो,हरदोई में एक,चित्रकूट में एक,कासगंज और चंदौली में पांच-पांच,कुशीनगर में दो में दो मरीज सामने आये हैं।
पिछले 24 घंटो में मेरठ,फिरोजाबाद,वाराणसी,बस्ती और जालौन में एक एक कोरोना संक्रमित की मौत हुयी है। आज तक सबसे ज्यादा आगरा में 27,मेरठ में 20,कानपुर में आठ,लखनऊ में एक,नोएडा में पांच,फिराेजाबाद में पांच, गाजियाबाद में दो,मुरादाबाद में 11,वाराणसी में चार,अलीगढ़ में आठ,बस्ती में दो,बुलंदशहर और हापुड़ में एक एक, मथुरा में चार,बिजनौर,प्रयागराज,प्रतापगढ में एक एक,जालौन में दो,संतकबीरनगर में चार,अमरोहा में एक,झांसी में चार, मैनपुरी में दो,श्रावस्ती में एक,बरेली में एक, आजमगढ,एटा,कानपुर देहात,कुशीनगर महोबा और ललितपुर में एक एक मरीज की मौत हो चुकी है।
राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा 187 एक्टिव मामले आगरा में है जबकि मेरठ में 156,लखनऊ में 73,कानपुर में 40, नोएडा में 97,सहारनपुर में 28,फिरोजाबाद में 21,गाजियाबाद में 60,मुरादाबाद में 39,वाराणसी में 48,अलीगढ में 42, बस्ती में 66,बुलंदशहर में 35,हापुड में 44,रामपुर में 61,बहराइच में 44,रायबरेली में 11,संभल में 34,मथुरा में 15, सिद्धार्थनगर में 30,प्रयागराज में 32,प्रतापगढ में 32,गाजीपुर में 37,जालौन में 36, संतकबीरनगर में 11,शामली में 10,गोंडा में 22,लखीमपुर खीरी में 30,सीतापुर में 13,बलरामपुर में 31,जौनपुर में 22,बाराबंकी और कौशांबी में 27-27, सुल्तानपुर में 25,अमेठी में 26, देवरिया में 22,कन्नौज में 18,मैनपुरी में 14,मिर्जापुर में 15,पीलीभीत में 20,फतेहपुर में 22, महराजगंज और श्रावस्ती में 16-16,अंबेडकरनगर में 21, गोरखपुर में 19,फरूखाबाद में 20,हाथरस में 12,हरदोई में 17, चित्रकूट में 13,कासगंज में 10,बलिया और चंदौली में 12-12 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।