यूपी के इस जिले में तीन अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार को अलग अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिगना क्षेत्र के काशी सरपती गांव निवासी शिव राम सिंह का पुत्र सत्यम सिंह(18) सुबह लगभग ग्यारह बजे गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था।


स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गयाी। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना चुनार क्षेत्र के नारायणपुर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक की चपेट में आने जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि बेला गांव निवासी बालेन्द सिह(52) सुबह अपनी स्कूटी से जा रहे थे। नारायणपुर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सूत्रों ने बताया कि तीसरी घटना मडिहान क्षेत्र के अर्जुनपुर डेबरा गांव की है। पुलिस ने बताया कि अर्जुनपुर गांव निवासी शिवपूजन कोल (60) कल रात मोबाइल चार्ज करने के लिए स्वीचबोर्ड में लगा रहा था। अचानक हाईबोल्ट आ जाने से वह उसी में चिपक गया। जिससे बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।