यूपी के इस जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत




इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में कोरोना संक्रमित मरीज की पहली मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।



जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि कोतवाली इलाके के रामगंज मोहाल के रहने वाले एक शख्स को कुछ दिन पहले सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था जिसको कोरोना संदिग्ध मानते हुये नमूने को जांच के लिये भेजा गया था लेकिन इस बीच रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आयी रिपोर्ट में 45 वर्षीय मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।



इटावा के उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि कोरोना संक्रमित की मौत के बाद में इटावा में एक हॉटस्पॉट और बनेगा । आज मृतक काे परिवार के दो सदस्यों की मौजूदगी में पूर्ण सुरक्षा के साथ दफनाया जायेगा। मृतक के आवास से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के सदस्य पीपीई किट का इस्तेमाल करेंगे।