ये हैं दुनिया के कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित टाप टेन देश




नई दिल्ली, दुनिया भर में कोविड-19 के 54 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।



कुल 16.43 लाख मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।



ये हैं दुनिया के कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित टाप टेन देशों की सूची, साथ ही इनके साथ हैं उस देश मे कोरोना से प्रभावित देशों की संख्या-



अमेरिका ( 16.43 लाख)



ब्राजील (3.63 लाख),



रूस (3.44 लाख),



ब्रिटेन (2.60 लाख),



स्पेन (2.35 लाख),



इटली (2.29 लाख),



फ्रांस (1.82 लाख),



जर्मनी (1.80 लाख)



तुर्की (1.56 लाख)



भारत (1.38 )