तुर्की में कोरोना के 1,141 नये मामले




अंकारा, तुर्की में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,141 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 156,827 हो गई।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने रविवार रात टि्वटर पर यह जानकारी दी।

तुर्की में रविवार को कोरोना वायरस से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,340 हो गई। देश में 1,000 से अधिक और कोरोना संक्रमितों के पूरी तरह ठीक होने के बाद रविवार तक स्वस्थ्य होने लोगों की संख्या करीब 118,700 पहुंच गई।

रविवार को तुर्की के राष्ट्रीपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोविड-19 महामारी के बीच भूमि और हवाई सीमाओं को फिर से खोलने को लेकर चर्चा की।

इस दौरान श्री रूहानी ने श्री एर्दोगन से कहा कि मौजूदा स्थिति में व्यापार और वस्तुओं के आयात-निर्यात को फिर से शुरू करना जरूरी हो गया है।