फिलीपींस में कोरोना के 224 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12,942 हुई


मनीला, फिलीपींस में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 224 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 12,942 हो गई है। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।



स्वास्थ्य विभाग ने डेली बुलेटिन में बताया कि देश में कोरोना वायरस के 114 और मरीज पूरी तरह ठीक हुये हैं जिसके बाद स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 2,843 हो गई है। कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 837 हो गई है।



डेली बुलेटिन के अनुसार मनीला में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 174 (78 फीसदी) मामले मेट्रो मनीला में दर्ज किये गये हैं जबकि देश के अन्य हिस्सों से 33 (15 फीसदी) मामले सामने आये हैं। इसके अलावा मध्य फिलीपींस के सेंट्रल विसायास क्षेत्र से 17 (सात फीसदी) मामले सामने आये हैं।