मध्यप्रदेश में इस तरह से मना रहे हैं ईद




भोपाल, राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में आज मुस्लिम धर्मावलंबी ईद अपने घरों पर ही रहकर मना रहे हैं। इस दौरान धर्मावलंबियोंं ने संपूर्ण विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रार्थना की।



राजधानी भोपाल में धर्म गुरुओं और प्रशासन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुस्लिमों ने अपने घर पर ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे काे बधाई दी। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के कारण ईद इस बार परंपरागत तरीके से नहीं मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रोटोकॉल के बीच मनायी जा रही है। एक दूसरे को सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर में भी ईद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की सूचनाएं मिली हैं। ईदगाहों और अन्य मस्जिदों में लोग समूह केे रूप में एकत्रित नहीं हुए और घरों पर ही रहकर इबादत की। कमोवेश यही सूचनाएं उज्जैन और पश्चिमी हिस्से के कोरोना से प्र्रभावित अन्य जिलों के अलावा राज्य केे शेष स्थानों से मिली हैं।



पुलिस प्रशासन भी स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी से घरों पर ही रहकर यह पर्व मनाने का अनुरोध लगातार किया जा रहा है।