कोरोना वायरस से अब तक बचे नागालैंड में संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया




कोहिमा 2 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के प्रकोप से अब तक बचे नागालैंड में दो पुरुष और एक महिला के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है।



मुख्य स्वास्थ्य सचिव मेनु खोल जाेन ने सोमवार को इन मरीजों के बारे में जानकारी दी। हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई से लौटे तीनों मरीजों में से दो में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए और एक में लक्षण नहीं दिखाई दिए। तीनों के नमूनों को कोहिमा के बीएसएल-2 लैब में भेजा गया और आज सुबह इनके परिणाम आए , जिसमें इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।



अधिकारियों ने कहा कि इनके संपर्क में आये लोगाें की तलाश शुरू हो गयी है । राज्य सरकार मरीजों की काउंसलिंग के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है तथा संपर्क में आये लोगों का परीक्षण पहली प्राथमिकता है और उन्हें आइसोलेशन में भेजा जायेगा।



मुख्य सचिव तेमजेन टॉय ने कहा कि असली चुनौती तो अब शुरू हुई है।