कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुये कोरोना वायरस से संक्रमित




नयी दिल्ली , कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।



कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं। श्री झा ने शुक्रवार दोपहर खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। श्री झा को अब तक इस वायरस के लक्षण नजर नही आए, उन्‍हें फिलहाल मुंबई में होम क्‍वारंटीन किया गया है।



श्री झा ने अपने ट्वीट में लिखा,“मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। चूंकि मुझमें अभी कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैं अगले 10-12 दिन के लिए होम क्‍वारंटीन हूं। कृपया संक्रमण के खतरे को कम नहीं आंके। हम सभी असुरक्षित हैं। सभी अपना ध्‍यान रखें।”



इस पोस्‍ट के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समेत बड़ी संख्‍या में लोगों ने श्री झा के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।



शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया,“आपको शीघ्र स्वस्थ होने की कामना संजय। अगर मैं आपकी कोई मदद कर सकती हूं तो आप मुझे बताएं।” सुश्री चतुर्वेदी ने पिछले माह कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामा है।



भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने भी श्री झा के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि श्री झा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रमुख आलोचकों में से एक हैं।