इन दो को छोड़कर सभी राज्यों मे आज से घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू




नयी दिल्ली , केवल दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों मे आज से घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू हो रहीं हैं।



आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा सभी राज्य सोमवार से घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू करने पर सहमत हो गये हैं। मुंबई, चेन्नई, पश्चिम बंगाल और आँध्र प्रदेश में उड़ानों की संख्या एक-तिहाई से भी कम होगी।



नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज बताया कि घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू करने को लेकर विभिन्न राज्यों की सरकारों के साथ दिन भर उनकी वार्ता के बाद सभी राज्य इस पर सहमत हो गये हैं। आँध्र प्रदेश ने हालाँकि 26 मई से और पश्चिम बंगाल ने 28 मई से उड़ान शुरू करने की सहमति दी है। अन्य राज्यों में कल से उड़ान शुरू होगी।



केंद्र सरकार ने पूर्व में मंजूरी ग्रीष्मकालीन समय-सारणी की तुलना में अभी एक-तिहाई उड़ानों की अनुमति दी थी, लेकिन आँध्र प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह 26 तारीख से सीमित उड़ानों की अनुमति देगी। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 28 मई से सीमित उड़ानों की सहमति दी है।



तमिलनाडु ने चेन्नई हवाई अड्डे पर रोजाना मात्र 25 उड़ानों को उतरने की सहमति दी है जबकि राज्य ने अन्य हवाई अड्डों के मामले में वह केंद्र सरकार के एक-तिहाई उड़ानों के प्रस्ताव को मान लिया है। इसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने भी कहा है कि वह मुंबई हवाई अड्डे पर सीमित उड़ानों की अनुमति देगी जबकि राज्य के अन्य हवाई अड्डों पर केंद्र के एक-तिहाई उड़ानों को प्रस्ताव को वह स्वीकार करेगी।



श्री पुरी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने वाली सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ के तहत उड़ान शुरू करने का भी फैसला किया है। इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों, पर्वतीय राज्यों तथा द्वीपों को जोड़ने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जायेगी। पहले सीमित संख्या में उड़ानें शुरू की जायेंगी तथा धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी।



उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू करने का फैसला किया है। नागर विमानन महानिदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है कि अभी पूर्व में मंजूरी ग्रीष्मकालीन समय-सारणी की तुलना में एक-तिहाई उड़ानें ही शुरू की जायेंगी। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत आवंटित मार्गों पर उड़ानों की संख्या में कटौती का अधिकार हालाँकि विमान सेवा कंपनियों को नहीं दिया गया है।