दरभंगा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार


दरभंगा, बिहार के दरभंगा जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।



एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी रघुवंश कुमार भानु ने मंगलवार को यहां बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सोमवार की रात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ले से शराब माफिया मदन गारा को गिरफ्तार किया गया। बाद में मदन की निशानदेही पर सैदनगर मुहल्ले से उसके सहयोगी ओम प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।।



श्री भानु ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के घर से विभिन्न ब्रांड की 136 बोतल विदेशी शराब, करीब 15 हजार रुपये और एक मोबाइल जब्त किया गया है। कुल 26. 970 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किये गये तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए लहेरियासराय थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खोजी स्वान ‘हंटर’ का भी सहयोग लिया जा रहा है।



इस बीच लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया कि शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर शराब तस्करी के पूर्व के कई कांडों में भी आरोपित है।