चीन में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले




बीजिंग, चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं हालांकि इस बीमारी से किसी की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को नियमित रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक नये मामलों में एक शंघाई और दो अन्य गुआंगडोंग प्रांत से है। इसके अलावा इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से तीन नये संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट मिली है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के केंद्र चीन में अब तक 84,082 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है।