अनुपम ने अपने जीवन में 25 मई को बताया खास,जानिए क्यों...




मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने अपने जीवन में 25 मई के महत्व को बताया  है।

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर की है। वीडियो में अनुपम खेर वर्कऑउट करते दिख रहे हैं। अनुपम के कैप्शन ने जहां उन्होंने एक दिलचस्प कहानी बताई है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि 25 मई की उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत है। अनुपम ने बताया कि इस दिन उन्होंने वर्कऑउट की अहमियत समझी और अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू किया। अनुपम ने अपनी जिंदगी में इस परिवर्तन के लिए सलमान खान और अक्षय कुमार को शुक्रिया कहा है।

अनुपम ने ट्वीट करते हुये कहा, "25 मई मेरे लिए लैंडमार्क दिन है। अक्षय, सलमान और अनिल को शुक्रिया जिन्होंने मुझे रोज एक्सरसाइज करने के लिए प्रोत्साहित किया।अब मैं ज्यादा फिट और खुश महसूस करता हूं। इसके चलते लॉकडाउन में मेरा एक घंटा भी बेहतर बीतता है।"