यूपी मे उच्च, प्राविधिक और व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षाओं की तैयारी शुरू

लखनऊ ,  शैक्षिणक सत्र पिछड़ने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार लाकडाउन समाप्त होने के तीन सप्ताह के बाद उच्च,प्राविधिक और व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षायें आयोजित करने का मन बना रही है।


अधिकृत सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक में इस आशय के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षाओं को लॉक डाउन खत्म होने के तीन सप्ताह बाद कराने की तैयारी कर ली जायें।


बैठक में कहा गया कि जुलाई तक सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी किये जायें ताकि नये सत्र को शुरू करने में अधिक विलंब न हो सके।
सूत्रों ने बताया कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यवसायिक शिक्षा के अपने शिक्षित चैनल बनाए जाने पर विचार किया गया और इस संबंध में एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है। यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।


उन्होने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए क्लास की अवधि बढ़ाये जाने पर भी विचार हुआ। इसके अलावा कोर्स पूरा करने के लिए ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश को कम करने पर भी मंथन किया गया।