सोमलिया की सेना ने दस आतंकवादी मार गिराये

नैरोबी , सोमलिया राष्ट्र सुरक्षा बलों ने क्षेत्रीय जुबालैंड स्टेट सेना के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अल-शबाब कट्टरपंथी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दक्षिणी क्षेत्र जुबा में दस आतंकवादीयों का मार गिराए। एक अधिकारी ने शुक्रवार इस कार्रवाई की पुष्टि की।


जुबालैंड स्टेट सुरक्षा के प्रवक्ता अब्दी नूर इब्राहिम हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि सोमालिया सेना ने क्षेत्रीय सुरक्षा बलों की मदद से अल शबाब पर हमला कर उनके कई ठिकानों पर कब्ज़ा कर लिया।


उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दो सुरक्षा बलों की भी मौत हो गयी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह कार्रवाई करीब दो दिनों तक चली।