सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 21 को मार गिराया , सेना के चार जवान शहीद




अबुजा, सेना के जवानों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 21 बंदूकधारियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना के चार जवान भी मारे गये।
सेना के प्रवक्ता जॉन इनेन्चे ने बुधवार को यह जानकारी दी।



उन्होंने बताया कि पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के जामफारा राज्य में ऑपरेशन हदरिन दाजी की टुकड़ियों ने जम्फारा राज्य के जुरमी में सोमवार को बड़ी संख्या में डाकुओं को घेर लिया जिनमें से 21 को मार गिराया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि डाकुओं की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के चार जवान मारे गये।
गौरतलब है कि ऑपरेशन हैदरिन दाजी नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से को आतंक और आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करने के सैन्य प्रयासों का हिस्सा है।