संशोधित आयकर रिटर्न फार्म इस समय होगा जारी, करदाता उठायें से लाभ ?

नयी दिल्ली ,  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर करदाताओं को दी गयी विभिन्न प्रकार की समयावधि विस्तार की सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाने में मदद के उद्देश्य से आयकर विभाग रिटर्न फार्म को संशोधित कर रहा है जो इस महीने के अंत में जारी हो जायेगा।


केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने  जारी बयान में कहा कि आंकलन वर्ष 2020-21 अर्थात वर्ष 2019-20 के रिटर्न फार्म संशोधित किये


जा रहे हैं।


उसने कहा कि काेरोना के कारण करदाताओं को 30 जून 2020 तक विभिन्न प्रकार के समयावधि विस्तार के माध्यम से राहत दी गयी है।


इसके मद्देनजर रिटर्न फार्म में आवश्यक संशोधन किये जा रहे है ताकि करदाता इस समयावधि विस्तार को पूर्ण लाभ उठा सके।


यह विस्तार एक अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 होने वाले लेनदेन को भी वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न में करदाता लाभ उठा सकते हैं।