रुपया में भारी मजबूती, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे तेज खुला

मुंबई, वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही करीब 9 फीसदी की तेजी से मिले समर्थन के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 49 पैसे चमककर 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 76.13 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़क गया था।


रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा बाजार के कारोबार के चार घंटे तक सीमित करने के बाद कामकाज का यह पहला दिन था। रुपया आज 21 पैसे की मजबूती लेकर 75.92 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 75.60 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और अंत में यह पिछले सत्र के 76.13 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 49 पैसे मजबूत होकर 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।