रमजान को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये बयान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है और इसके लिये आवश्यक सामग्री की सुचारु उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।


श्री योगी ने गुरूवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रमजान को महीना शुरू होने वाला है। रमजान के महीने में आवश्यक सामग्री की सुचारु उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।


उन्होंने कहा कि कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी तथा घटतौली के विरुद्ध कार्रवाई निरन्तर जारी रखी जाए। राज्य में आवश्यक वस्तुओं कमी नही होने देनी चाहिए। लॉकडाउन का पूर्णतह: पालन कराया जाय। किसी प्रकार की ढ़िलायी बर्दास्त की जायेगी।