राजस्थान में 44 नये पॉजिटिव, कुल संख्या 1395

जयपुर, राजस्थान में रविवार को 44 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस वैष्विक महामारी से कुल पॉजिटिव की संख्या 1395 पहुंच गई हैं।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में 27 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमित 207, भरतपुर में आठ नये पॉजिटिव के साथ कुल 93, कोटा में दो नये संक्रमित मरीज सहित कुल 99, राजधानी जयपुर में दो सहित 521, झालावाड में तथा हनुमानगढ, नागौर एवं जैसलमेर में एक-एक नये कोरोना संक्रमित मामाला सामने आया हैं।


विभाग के अनुसार अब तक 47हजार 904, के सैंपल लिए गये जिसमें से 1395 पॉजिटिव, 39 हजार 714 हजार 153 नेगेटिव और छह हजार 795 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं। अब तक 97 लोगों को अस्पताल से ठीक होकर छुट्टि दे दी गयी है जबकि दो सौ पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी से 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं।