मोदी सरकार द्वारा सलाह मानने पर राहुल गांधी ने दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली,  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय कंपनियों में इन दिनों विदेशी


निवेश नहीं होने देने की उनकी सलाह को मानने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है।


श्री गांधी ने कहा कि 12 अप्रैल को उन्होंने केंद्र सरकार से विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कम्पनी को खरीदने की इजाजत नहीं देने का आग्रह किया था। सरकार ने उनकी इस अपील को संज्ञान में लिया है और इसके लिए वह उसका आभार व्यक्त करते है।


कांग्रेस नेता ट्वीट किया, “मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उसने मेरी बात पर ध्यान देतेे हुए विदेशी निवेश-एफडीआई के नियमों में बदलाव किया और कुछ मामलों में सरकार की इजाज़त को अनिवार्य किया गया है।”


श्री गांधी ने 12 अप्रैल को कहा था कि आर्थिक मंदी से कई भारतीय कम्पनियां कमजोर हो गयी हैं और विदेशी निवेशक आसानी से निशाना बनाकर इस समय उनको कम दाम पर खरीद सकती हैं, इसलिए सरकार को किसी भारतीय कंपनी को इस समय विदेशी कंपनियों के नियंत्रण में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।”


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार के श्री गांधी की सलाह पर ध्यान देने पर खुशी जताई है और कहा है कि रचनात्मक सुझावों पर इसी तरह से ध्यान दिया जाएगा।