मेक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई इतनी

 


मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में कोरोना (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल संख्या 486 हो गयी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुईस अलोमिया ने गुरुवार देर रात बताया कि देश में कोरोना वायरस के कारण 486 लोगों की मौत हुई है तथा 101 अन्य लोगों की भी मौत हुई है जिनकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है। श्री अलोमिया ने बताया कि इसी अवधि में मेक्सिको में कोरोनोवायरस के 450 नए मामले दर्ज किये गये हैं जिनसे संक्रमितों की कुल संख्या 6,297 तक पहुंच गई है। देश में 1,500 से अधिक मरीज गंभीर स्थिति में हैं जिनमें 287 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।


बाद में उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज-गैटेल ने बताया कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या लगभग 56,000 हो सकती है। श्री लोपेज-गैटेल ने एक टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीमारी के गंभीर मामले 100 प्रतिशत तक पंजीकृत हैं और विशेषज्ञों की रुचि गैर-पंजीकृत मामलों में है।”


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 21 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 144,000 लोगों की मौत हो चुकी है।