महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि, देखिये ताजा राज्यवार स्थिति




नयी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इन तीन राज्याें में मृतकों की कुल संख्या 426 हो गयी है जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों का 65 फीसदी से अधिक हैं।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 19 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी तथा गुजरात में 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 95 पर पहुंच गयी है। मध्य प्रदेश में चार और लोगों की मौत के बाद यह संख्या 80 पर पहुंच गयी है। 



देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20471 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 652 तक पहुंच गया है। अब तक 3960 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-



मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-



राज्य............संक्रमित....ठीक हुए....मौत



अंडमान-निकोबार......17.........11...........0



आंध्र प्रदेश..............813......120..........24



अरुणाचल प्रदेश........1........1...............0



असम.....................35......19..............1



बिहार.....................126.....46.............2



चंडीगढ़..................27.......14.............0



छत्तीसगढ़...............36.......26.............0



दिल्ली..................2156....611............47



गोवा....................7............7..............0



गुजरात...............2272......144...........95



हरियाणा.............254........127...........3



हिमाचल प्रदेश....39...........16.............1



जम्मू-कश्मीर........380........81............5



झारखंड...............45..........0..............3



कर्नाटक..............425........129..........17



केरल.................427.........323..........3



लद्दाख.................18............14...........0



मध्य प्रदेश.........1592.........148..........80



महाराष्ट्र.............5221........722........251



मणिपुर................2.............2.............0



मेघालय..............12...........0..............1



मिजोरम..............1............0..............0



ओडिशा..............82...........30...........1



पुड्डुचेरी...............7..............3.............0



पंजाब................251..........49...........16



राजस्थान..........1801.........230..........25



तमिलनाडु.........1596.........635.........18



तेलंगाना.............945..........194.........23



त्रिपुरा..................2.............1..............0



उत्तराखंड............46...........19............0



उत्तर प्रदेश.........1412........165..........21



पश्चिम बंगाल.....423..........73...........15



कुल संख्या........20471.....3960.........652