मायावती ने सरकार के इस कदम को सराहा और सरकार से किया ये खास आग्रह?

लखनऊ ,  बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने लॉकडाउन में फसे युवकों को उनके घरों तक पहुचाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसी ही चिन्ता उन लाखों ग़रीब प्रवासी मज़दूर परिवारों के लिये करती चाहिये जो यहां फसें है।


सुश्री मायावती ने ट्वीटकर कहा “कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लाॅॅकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यू.पी. सरकार ने, काफी बसंे कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। बी.एस.पी. इसकी सराहना भी करती है।


बसपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीटकर कहा “लेकिन सरकार से यह भी आग्रह है कि वह ऐसी चिन्ता यहाँ के उन लाखों ग़रीब प्रवासी मज़दूर परिवारों के लिए भी ज़रूर दिखाये, जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है।”