क्वारंटीन महिला की वार्ड मे मौत, परिजनों ने लगाये ये गंभीर आरोप ?

हरदोई ,  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी अस्पताल में क्वारंटीन एक वृद्ध महिला की शनिवार को मौत हो गयी।


महिला को सांस और दिल की बीमारी के कारण परिवारजन सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाये थे जहां डाक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण देखते हुए महिला को क्वॉरेंटाइन करके महिला वार्ड नंबर 4 में रखा था।


अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोरोना टेस्ट भी कराया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मृतक महिला के परिवार का आरोप है की कोरोना के संदेह के कारण अस्पताल के प्रशासन ने इनको क्वारंटीन कर दिया और सही से उपचार नहीं किया जिसके कारण उनकी मौत हो गई।


अस्पताल में क्वारंटीन की गयी महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला का दोबारा कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया है। जिला प्रशाशन ने अस्पताल के हवाले से प्रथम दृष्टया उपचार में लापरवाही से इंकार करते हुए परिवार के आरोपी की जांच के निर्देश दिए है।


नगर मजिस्टेट जंगबहादुर यादव ने बताया की शहर कोतवाली इलाके के शंकर बक्श पुरवा की रहने वाली 62 वर्षीय महिला दुलारी सिंह को 14 अप्रैल को सांस उखड़ने और हृदय संबंधी रोग के कारण उनके बेटे और बहु ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर सरकारी अस्पताल लाए थे।


अस्पताल प्रशासन ने 14 मार्च को महिला का कोरोना टेस्ट का सैंपल भी जांच के लिए लखनऊ भेजा था। दो दिन पहले महिला की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । आज तड़के सुबह जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन की गई महिला की मौत हो गई।