कोविड-19 से जीतकर और अधिक ऊर्जावान हो गए हैं जॉनसन-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प



वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) पर जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अधिक ऊर्जावान हो गए हैं।

श्री ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “कुछ दिन पहले श्री जॉनसन ने मुझे फोन किया था। उनकी आवाज सुनकर लगा कि वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। मैं आश्चर्यचकित रह गया। वह भरपूर ऊर्जा से भरे हुए वही पुराने बोरिस हैं। वह काम करने के लिए काफी तत्पर दिखाई दे रहे थे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ मुझे लगता है कि वह काफी शानदार काम कर रहे हैं। वह काफी तेज तर्रार और ऊर्जावान हैं जोकि अतुलनीय है।”

श्री जॉनसन की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उनसे बात करने वाले श्री ट्रम्प पहले नेता थे। दोनों नेताओं ने मंगलवार को फोन पर बात कर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका-ब्रिटेन के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर सहमति जताई है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 27 मार्च को स्वयं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की घोषणा की थी। श्री जॉनसन की हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज के बाद उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 139246 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 18791 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है और केवल 683 मरीजों को ही उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।