कोरोना से जंग मे लखनऊ कैंट की बड़ी पहल, सबसे कम लागत का सैनिटाईजर कक्ष ?


लखनऊ, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है, वहीं इस दिशा में कई संस्थान और व्यक्तिगत रूप से भी अभिनव प्रयोग किये जा रहें हैं।



लखनऊ कैंट ने इस दिशा मे पहल करते हुये पहला सबसे कम लागत का सैनेटाइजर कक्ष बनाया है।


कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए इस कक्ष में सिर्फ एक बार गुजर कर कोई भी व्यक्ति खुद को सैनेटाइज कर सकेगा।


सिर्फ 20 सेकेंड में इस कक्ष में दाखिल होने वाला व्यक्ति सर से पॉव तक सैनेटाइज हो जाएगा।


छावनी बोर्ड, लखनऊ ने यह अभिनव और कम लागत वाला कीटाणुनाशक कक्ष बनाया है।


कक्ष एक स्प्रे मशीन से सुसज्जित है जो धुंध में तरल सैनिटाइजर को स्प्रे करता है।


बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इस कक्ष को 2-3 घंटे के समय में बनाया जा सकता है।


यह एक घंटे की आवश्यकता को पूरा कर सकता है।


इसे कार्यालय, अस्पताल, बैंक आदि के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया जा सकता है।


सबसे खास बात ये है कि इसके लिए 10 हजार रुपये खर्च की आवश्यकता होती है।


जबकि इस तरह के अन्य इक्विपमेंट बहुत महंगे हैं और खरीद करना मुश्किल है,


क्योंकि इनकी सीमा 1.5 लाख से कम नहीं है।


यह कैंटबोर्ड लखनऊ द्वारा ही बनाया गया है।


सीईओ कैंट अमित मिश्रा ने बताया कि फिलहाल लखनऊ कैंट क्षेत्र मे तीन स्थानों पर


सैनेटाइजर कक्ष काम कर रहे हैं। एक मेरे कार्यालय यानि कैंट बोर्ड कार्यालय मे, दूसरा सदर बाजार में और तीसरा थाना कैंट में लगाया गया है।


यह लखनऊ पुलिस, कर्मचारियों और जनता को कैंटबोर्ड द्वारा प्रदान की गई स्व-सफाई की सुविधा है।


उन्होने बताया कि लागत कम होने के कारण अन्य विभाग और संस्थान भी इसका उपयोग कर सकतें हैं।