कोरोना को हराने में मिसाल बने इस शहर के लोग

नवांशहर, पंजाब में श्री आनंदपुर साहिब सीट से सांसद मनीष तिवारी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को हराने वाले नवांशहर के लोगों की प्रशंसा की है, जो न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनी है। उन्होंने कहा कि बंगा विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण से पीड़ित 18 लोगों में से जहां वह 16 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं दो अन्य मरीजों के भी जल्द ठीक होकर घर वापस जाने की वह कामना करते हैं।


सांसद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण के बाद जिस प्रकार प्रभावित गांवों के लोगों ने खुद को अनुशासन में बांधा और जिला प्रशासन, सेहत और पुलिस विभाग के साथ मिलकर कोरोना वायरस का सफाया किया, वह काबिले तारीफ है। वह जहां अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके 16 लोगों सहित जिला प्रशासन, सेहत और पुलिस विभाग को मुबारकबाद देते हैं। वहीं अन्य के भी जल्द सेहतमंद होकर घर वापस जाने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन था, लेकिन उनके दृढ़ निश्चय और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के कुशल नेतृत्व ने इसे कर दिखाया।


श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से राज्य की हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और वीडियो काँफ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों और अधिकारियों की लगातार बैठकें ले रहे हैं। इसी तरह उन्होंने गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति में देश में खाद्य सुरक्षा को कायम रखने में पंजाब एक बार फिर से अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना वायरस की चुनौती के बावजूद सरकार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर गेहूं की खरीद प्रक्रिया को पूरा कर रही है।