कोरोना के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली से लगे गुरुग्राम में बनाये गये इतने कंटेनमेंट जोन, देखिये सूची ?




नई दिल्ली, हरियाणा के गुरूग्राम जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों के लगातार बढ़ने के मद्देनजर 24 कंटेनमेंट जोन बनाये हैं



जिला आपदा प्रबंधन कमेटी तथा कंटेनमेंट रिव्यू कमेटी की अनुशंसा पर जिलाधीश एवं उपायुक्त ने आज कंटेनमेंट जोन को लेकर आदेश जारी किए। गुरुग्राम ब्लॉक में 10, सोहना ब्लॉक में 11 तथा पटौदी ब्लॉक में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।



आदेशों के अनुसार गुरुग्राम ब्लाक में फाजिलपुर झाड़सा, झाड़सा गांव, सेक्टर 39, सेक्टर 47, देवीलाल कॉलोनी, सेक्टर 54 स्थित सनसिटी, सरहोल गांव, त्यागी वाड़ा बादशाहपुर (आरआर कॉलोनी, लोहरवाड़ा, बड़ा बाजार, त्यागी वाड़ा- 2), सेक्टर 10 ए स्थित मेघदूत अपार्टमेंट्स तथा ओम नगर सहित 10 कंटेनमेंट जोन, सोहना ब्लॉक में गहलोत विहार, जावेद कॉलोनी, पहाड़ कॉलोनी, नट कॉलोनी, आईटीआई कॉलोनी, मोहल्ला भूड़पाड़ा, मोहल्ला ठाकुर वाड़ा, त्रिपत कॉलोनी, शिव कुंड, भगत वाड़ा तथा रायपुर गांव सहित 11 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।



इसी प्रकार पटौदी ब्लॉक में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें नगर पालिका का वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 14 तथा गणपति वाटिका शामिल हैं। आदेशों में कहा गया है कि संबंधित एसडीएम इन कंटेनमेंट जोन के प्रभारी होंगे और ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को सुपरवाइजरी अधिकारी लगाया गया है।



प्रत्येक कंटेनमेंट जोन को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाकर सील किया जाएगा तथा उसकी बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, प्रवेश और निकासी के रास्ते निर्धारित किये जायेंगे, जहां से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी।



प्रत्येक जोन में सिविल सर्जन की देखरेख में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रत्येक जोन को संक्रमण मुक्त भी किया जाएगा। कंटेनमेंट रिव्यू कमेटी द्वारा पांच दिन में फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी।