कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात


 





लखनऊ, समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कर्मचारियों को हतोत्साहित करने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकारी कर्मिचारियों तथा पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर लगायी गयी रोक के फैसले को शीघ्र वापस लेना चाहिये।



श्री यादव ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनो से कई गुना अधिक काम कर रहे है। उन्होंने हा कि पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्जो के लिये यह निर्णय घातक है।



सपा अध्यक्ष ने ट्वीटकर कहा “सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला सरकार तुरंत वापस ले. एक तरफ़ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ़ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है. पेंशन पर निर्भर रहनेवाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है।”



गौरतलब है कि कोरोना से लड़ाई में वित्तीय इंतजाम के लिये सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते(डीए) की बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है। इस दौरान कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलने वाले डीए में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नही होगी।