कच्ची शराब की भट्टियां पकड़ी, बदमाश फायरिंग कर भागे

चित्तौड़गढ़, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शम्भुपुरा थाना पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठियों पकड़ी जबकि बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए।


पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में लॉकडाउन को मध्य नजर अवैध हथकड़ शराब निकाल कर बेचने की सूचना पर शंभूपुरा थाना के गांव खोर में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान नदी किनारे 22 प्लास्टिक के ड्रमों में वाश गला हुआ था और नौ छोटी बड़ी स्टील की देगचीया , एक यूरिया खाद का कटटा बीस किलो गुड़ , बीस किलो साबूत महुवा के फूल , 15 लीटर बनी हथकड़ शराब, एक मोटरसाइकल, ड्रमों में भरा वाश जो तीन हज़ार लीटर था नष्ट किया गया।


कुल छह भट्टियां मिली जिनमे से तीन भट्टी चालू थी। उनमे से एक चालू भट्टी के पास से दूर से ही दो आदमियो ने किसी देशी बंदूक से शंभूपुरा पुलिस की गाड़ी की तरफ फायर किया तथा मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए है। पुलिस ने उक्त घटना के क्रम में खेत मालिक दुर्गा सिंह के विरुध तथा फ़ायर कर मोक़े से फ़रार आरोपीगण के ख़िलाफ़ दर्ज हो अनुसंधान जारी है।