इस बॉलीवुड सिंगर ने देश को समर्पित किया ये गाना
 

मुंबई, बॉलीवुड गीतकार कौशल किशोर का कहना है उनका गाना ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ देश को समर्पित और उन कोरोना वारियर्स को सैल्यूट है जो संकट की इस घड़ी में भी अपना फर्ज निभा रहे हैं।


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डर के माहौल में लोगों की हौसला अफजाई के लिए अक्षय कुमार और निर्माता-निर्देशक जैकी भगनानी ने मिलकर एक गाना मुस्कुराएगा इंडिया बनाया है। इस गीत को पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के रहने वाले कौशल किशोर ने लिखा है जबकि इस गीत के गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा हैं।


कौशल किशोर के इस गीत को अक्षय कुमार, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, शिखर धवन, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन जैसे सितारे गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। इस गाने का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ शुरू होता है। अभिनेताओं ने भारतीयों से मुस्कुराहट फैलाने का आग्रह किया है।


कौशल किशोर ने “ यूनीवार्ता” से बाचीत में कहा कि अक्षय कुमार और जैकी भगनानी के कहने पर उन्होंने इस गीत को लिखा है। उन्होंने कहा कि अक्षय सर और जैकी भगनानी जी ने उनसे एक गीत लिखने को कहा जो कोरोना से उत्पन्न डर में हर आदमी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए और उनके अंदर उत्साह भर दे। यह गाना लिखना किसी सपने के पूरा हाेने जैसा है। ऐसा गीत लिखने का मुझे वर्षों से इंतजार था। देश के लोगों को इस मुश्किल घड़ी में आज पॉजिटिव रहने की सख्त जरूरत है। मैंने अपने शब्दों से देश को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की है।


 


कौशल किशोर ने बताया कि 'फिर से शहरों में रौनक आएगी, फिर से गांवों में लौटेगी हंसी' जैसे शब्दों से शुरू होता गीत मुस्कुराएगा इंडिया देश के हर इंसान को समर्पित और कोरोना वारियर्स को सैल्यूट है।


कौशल किशोर ने बताया कि अक्षय सर नोबेल काम करने में बहुत आगे रहते हैं। इस गाने को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होने रियल हीरो का फर्ज निभाया है। हर इंसान को संकट की इस घड़ी में साथ आने की जरूरत है। यदि सभी साथ आते हैं तो इंडिया जीत जायेगा।


वहीं, कौशल किशोर के गीत 'फिर मुस्कुराएगा इंडिया' वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया है। पीएम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है, फिर मुस्कुराएगा इंडिया...फिर जीत जाएगा इंडिया... भारत लड़ेगा, भारत जीतेगा, फिल्म जगत की हस्तियों की शानदार पहल। कौशल किशोर ने कहा ,प्रधानमंत्री द्वारा गाने के कुछ शब्द ट्वीट करना मेरे लिए बड़ी बात है। देश के कई दिग्गज लोगो ने फोन कर मुझे इस गीत के लिये बधाई दी है।