इंदौर में ‘कोविड 19’ से 897 हुए संक्रमित, 52 की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के संक्रमितों का आंकड़ा 897 तक जा पहुंचा है जबकि अब तक इससे 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के अनुसार कल कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहा संक्रमितों को कुल आंकड़ा 897 हो गयी, जिसमें से 52 मरीजों की मौत हो गयी है। अब तक कुल 3 हजार 09 सौ 66 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जबकि 71 मरीज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।