इन लोगों के खातों में 7500 रुपए जमा करने के लिए कांग्रेस ने सरकार से की अपील
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि लॉक डाउन से देश का गरीब ज्यादा परेशान है इसलिए विकलांग, बुजुर्ग, विधवा महिलाओं , प्रधानमंत्री किसान योजना तथा जनधन खाताधारकों के खाते में तुरंत साढे सात हजार रुपए जमा किए जाने चाहिए ताकि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को दिक्कत का सामना नहीं करना पडे।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश का यह वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। इनकी समस्या लॉक डाउन के कारण निरंतर बढ रही है इसलिए सरकार को इनके खाते में साढे सात हजार रुपए तत्काल जमा करने चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में गठित स्तरीय परामर्श मंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों पर श्री रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। उसके पास पर्याप्त पैसा है और केंद्र सरकार को तत्काल इन खातों में तत्काल साढे सात हजार रुपए जमा करने चाहिए। किसान परेशान है और उसको राहत दी जानी चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि परामर्श मंडल ने इन सब बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया और कहा कि पार्टी इस संबंध में शीघ्र ही केंद्र सरकार को अपना सुझाव भेजेगी। यह पूछने पर कि इन खातों में 7500 रुपए जमा करने के लिए सरकार को कुल कितने पैसे की जरूरत होगी, उन्होंने कहा कि सरकार का काम गरीबों और पीडितों की मदद करना है। देश का यह वर्ग लॉक डाउन के कारण संकट में है इसलिए सरकार को कहीं से भी निधि की व्यवस्था करनी चाहिए और इन खातों में नकदी जमा करनी चाहिए।
Popular posts
घर के पर्दे भी होते हैं दरिद्रता के प्रतीक, रखें ध्यान..
• Anu Sandesh News
भारत भूख की ''गंभीर'' श्रेणी में, पाकिस्तान व बांग्लादेश से भी बद्तर स्थिति
• Anu Sandesh News
भारत का ग़रीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ़ कर रही ये काम?
• Anu Sandesh News
यूपी: अब शुरू होगा टीबी मरीजों को खोजने का अभियान
• Anu Sandesh News
अखिलेश यादव ने कहा युवा पीढ़ी के लिये डा लोहिया के विचार प्रासंगिक
• Anu Sandesh News
Publisher Information
Contact
editor.anusandesh@gmail.com
9415022994
11/5, dalibagh Officers Colony, Hazratganj, Lucknow
About
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn