इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर , विदेशी जमाती समेत 30 लोग इस जेल में हुये स्थानांतरित




प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद और 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोगों को नैनी जेल से घूरपुर क्षेत्र के गौहनिया में बने अस्थायी जेल में स्थानांतरित कर किया गया।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल को अस्थायी जेल घोषित किया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन बंदियों को जेल से दूर किया गया है जिससे बंदी संक्रमण का शिकार नहीं हो सके। इन्हें गुरूवार की रात नैनी जेल से यहां स्थांतरित किया गया है।



उन्होंने बताया कि थाईलैंड के नौ और इंडोनेशिया के सात और विवि के प्रोफेसर शाहिद समेेत 30 लोगों को नैनी जेल भेजा गया था। प्रोफेसर शाहिद पर निजामुद्दीन जमात में शामिल होने और पुलिस को इसकी सूचना नहीं देने का आरोप है। इसके साथ ही इन पर 16 विदेशी जमातियों को मस्जिद में संरक्षण दिलाने का भी आरोप है। इनके खिलाफ खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक उत्सव में शामिल होने, महामारी अधिनियम और विदेशी अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।