एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव


औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।



जिला सरकारी अस्पताल (डीजीएच) के स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुलकर्णी ने शनिवार को बताया कि तीनों संक्रमित महिलाएं शहर की हिलाल कॉलोनी की रहने वाली है। उनकी उम्र 31,26 और 18 वर्ष है।



उन्होंने कहा कि शहर में ये तीन नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी। 22 मरीज ठीक हुए और चार की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस समय डीजीएच और सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।