दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने इन क्षेत्रों मे दी ये बड़ी सुविधा, उठायें लाभ

नयी दिल्ली ,  कोरोना वायरस की वजह से हुए लाॅकडाउन के दौरान लाेगों को दूध एवं दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए


दिल्ली-एनसीआर में डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने 25 अस्थाई कियोस्क खोलने की शुरूआत की है।


मदर डेयरी ने यहां जारी बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में सभी इलाकों तक मदर डेयरी के उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के


लिए कंपनी की ओर से यह कदम उठाया गया है।


मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी उत्पाद मुहैया


करवाने के लिए बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए कंपनी ने त्वरित कार्रवाई के माध्यम से एनसीआर के विभिन्न


इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोलने की शुरूआत कर दूध तथा अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है।


प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।


वर्तमान में लगभग 30 लाख लीटर दूध की प्रति दिन 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से बिक्री की जा रही


है।


जिन इलाकों में मदर डेयरी के अस्थाई कियोस्क खुले हैं उनमें दिल्ली- अरावली आरडब्ल्यूए अलकनंदा, मुनिरका विहार, बी-ब्लाक और ई-


ब्लाक वसंत कुंज, आर्मी कैंटोंनमेंट एरिया वसंत कुंज शामिल है। गुरूग्राम में न्यू टाउन हाईटस-सेक्टर 90, आर्किड अपार्टमेंट-सेक्टर 49,


तत्वन अपार्टमेंट-सेक्टर 48, विक्टरी वैली सेक्टर- 67 शामिल है। नोएडा में आम्रपाली जोडिएक सेक्टर-120, महागुन मार्डन सेक्टर-78,


आम्रपाली सिलिकान सिटी सेक्टर-76, आम्रपाली प्लैटिनम सेक्टर-119, आम्रपाली सफायर सेक्टर-45, आम्रपाली प्रिंसिली सेक्टर-76, गौर


सिटी वन, ग्रेटर नोएडा, अंतरिक्ष गोल्फ व्यूं टू सेक्टर-78, हाइडे पार्क सेक्टर-78, धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर-11, जेएम आरकेड सेक्टर-76,


अरिहंत गार्डेन ग्रेटर नोएडा, लोटस बुल्वयार्ड सेक्टर-100, एग्जोटिका फे्रस्को सेक्टर 137 शामिल है।


गाजियाबाद में पार्श्वनाथ रेगालिया जीटी रोड और भारत सिटी फेज वन लोनी शामिल है।