चीन में कोरोना वायरस के 42 नये मामले दर्ज

बीजिंग, चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 ऐसे नये मामले सामने आये हैं जो विदेश से आये लोगों से संबंधित हैं जबकि चार देश केे लोगों के जरिए ही संक्रमित हुए हैं।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। चीन में कोरोना वायरस के नये मामलों की कुल संख्या 1,141 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 31 प्रांतों के क्षेत्रों और नगर पालिकाओं में नये कोरोना वायरस के 81,907 निमोनिया के मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें से वर्तमान में 1,116 बीमार लोग भी शामिल हैं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को महामारी कोराेना वायरस के फैलने से रोकने का फैसला किया था। उस तारीख से जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अब तक 16 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और विश्व में 95,000 से अधिक लोग इस वायरस से काल का ग्रास बन गये हैं।