बोहरा मुस्लिम समाज के रमजान कल से शुरू होगा


अजमेर, दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज का गुरुवार से इबादत का महिना ‘ रमजान ‘ शुरू होगा।



राजस्थान में अजमेर का बोहरा समाज भी कल से पवित्र रमजान माह के दौरान पहले रोजे से ही परंपरागत तरीके से इबादत करेगा। समाज के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली बोहरा के अनुसार सभी समाज बंधु लॉकडाउन की पालना करते हुए घर पर ही इबादत करेंगे और तरावीह पढ़ने बोहरा मस्जिद नहीं जाएंगे।



अजमेर में सीमित संख्या वाला यह समाज शांतिप्रिय है। यही कारण है कि समाज ने सामूहिक निर्णय लेकर घर पर ही नमाज, इबादत तथा रोजा इफ्तार का सामूहिक कोई कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है तथा तय किया है कि रमजान के तीस दिन के रोजों के दौरान कोरोना मुक्ति संक्रमण के लिए विशेष दुआ की जाएगी।



उल्लेखनीय है कि अजमेर में रेलवे स्टेशन के सामने सिनेमा रोड क्षेत्र में बोहरा मस्जिद है जो कि क्लाक टावर थाना के पीछे ही पड़ती है और ये पूरी तरह कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी किसी को भी मस्जिद की ओर जाने नहीं देगा। समाज तीस दिन के रोजे के बाद ‘ ईद-उद-फितर ‘ मनाएगा।



याद रहे कि दाउदी बोहरा समाज के रमजान माह आम मुसलमानों से करीब चैबीस घंटे पहले शुरू होते है। आम मुसलमानों का रमजान माह चांद दिखाई देने पर चैबीस अथवा पच्चीस अप्रैल से शुरू होंगे।



इस बीच दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने न केवल अजमेर के मुसलमान परिवारों से बल्कि मुल्क से यह अपील की है कि रमजान की इबादत वे घर पर ही करें, तरावीह के लिए दरगाह अथवा मस्जिदों में ना जाए तथा लॉकडाउन की पूरी तरह पालना करें।