बंगलादेश में पिछले 24 घंटे में दो की मौत, कुल 70 संक्रमित

ढाका, बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी।


स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने शनिवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उसने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के नौ नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है। संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अबुल कलाम आज़ाद और महामारी विज्ञान, रोग नियंत्रण एवं अनुसंधान संस्थान की निदेशक प्रो मीरजादी सबरीना फ्लोरा भी उपस्थित थीं।
बंगलादेश में कोरोना संक्रमण के पहले तीन मामले आठ मार्च को सामने आये थे।


कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में हुबेई प्रांत के वुहान शहर में हुई थी। यह जानलेवा वायरस अब 205 देशों और क्षेत्रों में फैल गया है और दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से अब तक 59,206 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1,118,059 लोग इससे संक्रमित हैं तथा 229,153 लोग ठीक हुए हैं।