अभिनेता सुनील शेट्टी ने दिया काम, घर बैठे बनायें शॉर्ट फिल्म और जीतें बिग ईनाम

मुंबई , कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से घर में रहने


की लगातार अपील कर रहे हैं।


वहीं अब बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी भी इस कड़ी में शामिल हो गए हैं।


सुनील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को घर में रहकर एक चैलेंज दिया है।


इस चैलेंज को पूरा करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।


सुनील शेट्टी ने लॉकडाउन में अपने फैंस को घर बैठे शॉर्ट फिल्म बनाने का मौका दिया है।


सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।


इस वीडियो में वह फैंस से कह रहे हैं, “हमारा एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आपको एफटीसी शॉर्ट फिल्म चैलेंज


में हिस्सा लेने का जबरदस्त मौका देता है एक शॉर्ट फिल्म बनाने का।


बस अपने ही घर से अपने मोबाइल से अपने ही आइडिया को शूट कीजिए।


ये आपको मौका देगा फिल्म को एक्ट करने का, अस्सिट करने का और डायरेक्ट करने का।


इसके लिए आपको बिग प्राइज भी मिलेगा। अगर आप से चैलेंज जीतते हैं तो।


लेकिन ध्यान रखिएगा कि आपको अपने ही घर में रहकर ये वीडियो बनानी है। कहीं भी बाहर नहीं जाना है।”