मुंबई, बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान , आयुष शर्मा के साथ मराठी फिल्म के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
सलमान खान की छवि इंडस्ट्री में गॉडफादर की मानी जाती है।उन्होंने कई सारे सेलेब्स को ब्रेक दिया है। सलमान ने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को भी लवयात्री फिल्म से सिनेमा की दुनिया में लॉन्च किया था।अब सलमान खान,आयुष शर्मा के साथ एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का रीमेक है। फिल्म का नाम धाक रखा गया है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे वहीं आयुष शर्मा फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में होंगे। मेकर्स ने फिल्म के ऑरिजनल राइट्स ले लिए हैं, ऐसे में बहुत लोगों को लग रहा था कि इसका टाइटल बदला नहीं जाएगा। इसके अलावा सलमान और आयुष एक और फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी साथ नजर आएंगे। फरहाद सामजी इस फिल्म के निर्देशक हैं और इसमें सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं।