आंध्र प्रदेश में कोरोना के 35 नये मामले

विजयवाड़ा,  आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में 35 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 757 हो गयी है।


राज्य सरकार ने मंगलवार काे एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 नये मामले सामने आये हैं और गुंटूर जिले में दो लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 हो गयी है। इस दौरान 5022 लोगों के रक्त के नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 35 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। राज्य में 96 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा 639 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल 757 मामलों में कुरनूल जिले में सबसे अधिक 184 पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसके बाद गुंटूर में 158, कृष्णा जिले में 83, नेल्लोर जिले में 67, चित्तूर जिले में 53, कडप्पा जिले में 46, प्रकाशम जिले में 44, वेस्ट गोदावरी जिले में 39, अनंतपुर में 36, ईस्ट गोदावरी जिले में 26 और विशाखापत्तनम जिले में 22 मामले सामने आये हैं। श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले कोरोना संक्रमण से अब तक मुक्त हैं।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि चित्तूर जिले में मंदिरों के शहर श्रीकलाहस्ती में 34 कोरोना संक्रमितों में से 12 सरकारी कर्मचारी हैं।